भारतीय क्रिकेट ने सुनील गावस्कर, कपिल देव और सचिन तेंदुलकर सरीखे कई खिलाड़ी विश्व क्रिकेट को दिए। भारतीय क्रिकेट को बुलंदियों तक पहुंचाने में इन चेहरों के अलावा सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले सरीखे खिलाड़ियों ने भी जबरदस्त योगदान दिया। मगर इन बड़े नामों के बीच अक्सर हम भारतीय क्रिकेट के उस जांबाज को भूल जाते हैं, जिसने ऐसे-ऐसे हालात में और ऐसी-ऐसी धाकड़ टीमों के खिलाफ मैच जीताएं हैं, जहां से जीतने की कोई सोच भी नहीं सकता था। हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के अनसंग हीरो वीवीएस लक्ष्मण की।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 281 रन बनाकर भारतीय क्रिकेट को एक अलग ही मोड़ देने वाले लक्ष्मण का आज जन्मदिन है। एक बहुत बड़ा तबका फॉलोऑन के दौरान निकली लक्ष्मण की इस पारी को पिछले 50 साल की सबसे अच्छी पारी मानता है। मगर आज हम किसी दूसरे ही मैच की बात करने वाले हैं, जहां एक बार फिर आज 45 साल के हो चुके वीवीएस का जादू चला और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत खींच कर निकाल ली थी।