अमेरिका का जेफरी ऐप्स्टेन नाम का एक अरबपति न्यू यॉर्क की जेल में मृत पाया गया है। पुलिसकर्मियों ने इसमें आत्महत्या की आशंका जताई है। ऐप्स्टेन सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोप में जेल में बंद था। सूत्रों का कहना है कि मौत से पहले ऐप्स्टेन को सूइसाइड वॉच पर भी नहीं रखा गया था। दो कानून प्रवर्तन ने न्यू यॉर्क टाइम्स को बताया कि 66 वर्षीय ऐप्स्टेन ने खुद को फांसी लगा ली। मैनहैटन के मेट्रोपोलिटन करेक्शनल सेंटर (एमसीसी) में सुबह करीब 6:30 (स्थानीय समय) उन्हें जमीन पर गिरा हुआ पाया गया। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सेक्स ट्रैफिकिंग के मामले में जेल में बंद अरबपति की मौत, उठ रहे सवाल